X-rays क्यों खतरनाक होती हैं? जानें 17 मज़ेदार तथ्य।

X-Rays in Hindi

X-rays / एक्स-रे बहुत ज्यादा Energy वाली Electromagnetic Radiation (विद्युत चुम्बकीय विकिरण) है, जिसे कई बार X-radiation भी कह दिया जाता है। X-rays कई तरह के काम आती है जिसमें टुटी हुई हड़्डियों का पता लगाना, बिमारियों का पता लगाना आदि शामिल है। इनका उपयोग सुरक्षा के लिए भी किया जाता है क्योंकि इनसे छुपे हुए हथियारों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

X-rays की खोज़ किसने की थी?

1895 में X-ray की खोज़ करने वाले वैज्ञानिक विलहम रॉटजन (Wilhelm Röntgen) थे जो जर्मनी के रहने वाले थे। उनके नाम पर कई बार X-rays को रॉटजन विकिरणें भी कह दिया जाता है। पहला X-ray उनकी पत्नी का हाथ था, जिसमें उनकी शादी की अंगूठी भी शामिल थी। (ऊपरी चित्र)

X-rays से जुड़े रोचक तथ्य – X-rays Interesting Facts in Hindi

1. विलहम रॉटजन से X-rays की खोज़ अकस्मात (accidentally) हुई थी। असल में वो एक दिन वैक्यूम ट्यूबों के साथ कुछ प्रयोग कर रहे थे, तब अचानक उन्होंने विचित्र तरह की विकिरणों को महसूस किया। बाद में पता चला कि यह साधारण तरंगे नहीं थी।

2. खोज़ होने के पश्चात रॉटजन इस बात से अनजान थे, कि यह कौन सी तरंगें है, इसलिए उन्होंने इन तरंगों को ‘X-rays’ नाम दे दिया। X का उपयोग आमतौर पर उन चीजों या व्यक्तियों के लिए किया जाता है, जो कि अज्ञात होते हैं।

3. X-rays की खोज़ के लिए विलहम रॉटजन को साल 1901 में नोबेल पुरस्कार मिला था।

4. विलहम की पत्नी अपने पति के आविष्कार से खुश नहीं हुई थी। उन्होंने अपने हाथ की डरावनी छवि देखने के बाद कहा कि, “मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने अपनी मौत देख ली हो।”

5. X-rays की सहायता से चिकित्सा के क्षेत्र में काफी लाभ होने वाला था इसलिए विलहम रॉटजन ने इसका पेटेंट नहीं करवाया क्योंकि वो चाहते थे कि उनके आविष्कार से हर किसी का लाभ होना चाहिए।

6. X-rays को English में कई तरह से लिखा जाता है जैसे कि xray, X ray, X-ray, and x-ray. हम इस पोस्ट में X-ray(s) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

7. X-rays की खोज़ के शुरूआती दिनों में रॉटजन X-ray लेने के लिए एक जिंक और सीसे के बक्से का इस्तेमाल करते थे ताकि उनकी प्रयोगशाला में पड़ी फोटोग्राफिक प्लेटें ख़राब ना हों। इस जाने अंजाने में उन्होंने एक तरह से खुद को भी सुरक्षित कर लिया था। शुरूआती समय में उन्हें पता नहीं था कि इन विकिरणों के ज्यादा संपर्क में रहने से उन्हें कैंसर जैसी भयानक बिमारी हो सकती है।

8. X-rays की Wavelength (तरंग दैर्ध्य) पराबैंगनी विकिरणों से कम होती है जिसकी वजह से ये ज्यादा शक्तिशाली होती हैं। X-rays की Wavelength दिखने वाले प्रकाश से भी कम होती है।

9. जिन वैज्ञानिकों को X-rays से होने वाले नुकसान के बारे में पता नहीं था उन्हें कई तरह की समस्याओं जैसे कि जलन, बालों का झड़ना और कैंसर जैसी बिमारियों का सामना करना पड़ा।

10. Clarence Dally पहले व्यक्ति थे जिनकी मौत X-rays की वजह से हुई। उन्होंने थॉमस एडीसन के X-ray light bulb पर कई साल तक काम किया था जिसकी वजह से उनके शरीर में कैंसर के कई घाव हो गए और महज 39 साल में उनकी मृत्यु हो गई।

11. जब एक्स किरणें हमारे शरीर से गुजरती हैं तब कुछ किरणों को हमारे शरीर के बाहरी और अंदरूनी अंग रोक लेते है जबकि कुछ किरणें बीच से गुजर जाती है। इसकी वजह से ही हमारे शरीर के अंदरूनी हिस्से की तस्वीरें X-ray Graph पर बन जाती हैं।

12. CT scans, Fluoroscopy, Dental X-rays और Mommograms भी X-rays की पद्धतियां ही हैं। सोनोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और MRI X-rays की पद्धतियां नहीं हैं और यह आपकी सेहत के लिए सुरक्षित होती हैं।

13. क्योंकि X-rays मानव भ्रूण के लिए खतरनाक होती है इसलिए गर्भवती महिलाओं का बिलकुल भी एक्स-रे नहीं किया जाता। ऐसा करने पर विकलांग बच्चा पैदा हो सकता है।

14. एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में 0.4% कैंसर के मामले CT scans की वजह से पैदा हुए हैं।

15. दो तरह के एक्स-रे उत्पन्न किए जा सकते हैं – विशेषता विकिरण (characteristic radiation) और ब्रेम्सस्ट्रालंग विकिरण (bremsstrahlung radiation)।

16. कुछ प्रमुख शारीरिक समस्याओं, जैसे कि कैंसर और ट्यूमर (Cancers and tumors), बढ़े हुए दिल (An enlarged heart), रक्त वाहिका रुकावट (Blood vessel blockages), फेफड़ों में द्रव (Fluid in lungs), कब्ज़ की शिकायत (Digestive problems), अस्थि भंग (Bone fractures), अव्यवस्थित जोड़ (Dislocated joints) और संक्रमण (Infections) की जांच के लिए भी एक्स-रे का सहारा लिया जाता है।

17. X-rays क्यों खतरनाक होती हैं?

उत्तर : X-rays इलेक्ट्रॉनों को उत्सर्जित करती हैं और जब हमारे टिशु X-rays के संपर्क में आते हैं तो यह इलेक्ट्रॉन हमारे डीएनए की जंजीरों को तोड़ सकते हैं, जिसकी वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए आप कभी भी छोटी सी बात पर X-ray ना करवाएं। (हांलाकि यह पढ़ने के बाद आप चिंता में भी ना पड़ें, अगर आपने पहले एक-दो बार एक्स-रे करवाया हुआ है। एक-दो बार एक्स-रे करवाने से कोई नुकसान नहीं होता है।)

Related Posts

Comments