फिलीपींस देश से जुड़े 17 रोचक तथ्य | Philippines in Hindi

Philippines in Hindi

फिलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है। यह देश लगभग 7641 छोटे-बड़े द्वीपों से मिलकर बना हुआ है। लगभग 10 करोड़ 42 लाख की आबादी के साथ फिलीपींस दुनिया का 12वां सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। आज हम आपको इस देश से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे।

CountryRepublic of the Philippines
CapitalManila
Official LanguageFilipino/English
Area3,00,000 km²
Population10 Crore 87 Lakh
Population Density363/km²
Phone Code+63
CurrencyPeso (PHP)
Internet TLD.ph

Philippines Location

फिलीपींस देश से जुड़े 17 रोचक और मज़ेदार तथ्य

1. 16वीं सदी में स्पेन ने फिलीपींस पर कब्ज़ा करके अपने राजा फिलिप दूसरे के नाम पर इस देश को यह नाम दिया।

2. स्पैनिश लोग ईसाई धर्म की रोमन कैथोलिक शाखा को मानते थे और उन्होंने फिलीपींस में इस शाखा का जोर-शोर से प्रचार किया जिसकी वजह से आज फिलीपींस की 92% आबादी ईसाई धर्म को मानती है।

3. 1893 ईसवी में फिलीपींस के लोगों ने स्पैनिश सरकार द्वारा उनके साथ किए जा रहे अन्याय के विरूद्ध विद्रोह कर दिया। 1898 में यह विद्रौह सफ़ल हो गया और विद्रौही स्पैनिश सरकार को बाहर करने में सफ़ल हो गए।

4. विद्रौह सफ़ल होने के बाद भी फिलीपींस के लोगों को फिलीपींस पर पूरा अधिकार नहीं मिल पाया था, क्योंकि 1898 में ही अमेरिका और स्पेन का युद्ध शुरू हो गया था। जिसमें स्पेन ने फिलीपींस को 2 करोड़ डॉलर में अमेरिका के हवाले कर दिया। इस कारण अमेरिका फिलीपींस पर अपना दावा जताता रहा।

5. फिलीपींस पर अधिकार को लेकर फिलीपींस के लोगों और अमेरिका के बीच युद्ध भी हुआ पर अमेरिका द्वारा भविष्य में फिलीपींस को आज़ादी देने के वादे के बाद हालात ठीक हो गए।

6. दूसरे विश्व युद्ध के बाद 4 जुलाई 1946 को अमेरिका ने फिलीपींस को पूरी तरह से आज़ाद कर दिया और फिलीपींस दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज़ादी हासिल करने वाला सबसे पहला देश बना।

7. फिलीपींस का ज्यादातर हिस्सा ज्वालामुखियों से बना है जिसकी वजह से यहां पर बहुत ज्यादा खनिज भंडार पाए जाते हैं।

8. फिलीपींस का समय ग्रीन ग्रीनविच मीन टाईम से 8 घंटे आगे है। यानि के भारत के समय से साढ़े 3 घंटे आगे।

9. दुनिया के 10 सबसे बड़े shopping malls में से 3 फिलीपींस में हैं।

10. फिलीपींस नारियल और पपीते का सबसे बड़ा निर्यातक है।

11. एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा महिलाओं द्वारा स्तनपान (Breastfeeding) करवाए जाने का रिकार्ड फिलीपींस की राजधानी मनीला में ही बना है। 4 मई 2006 को राजधानी मनीला में 3,541 महिलायों ने एक साथ अपने बच्चों को स्तनपान करवाया था।

12. मानव तस्करी यहां पर एक बड़ी समस्या है। यह देश बाल वेश्यावृति में चौथे स्थान पर आता है। एक अनुमान के अनुसार यहां पर लगभग 4 लाख महिलाएं वेश्यावृति में संलिप्त हैं। जिन में से ज्यादातर की उम्र 15 से 20 साल के बीच है।

13. फिलीपींस के झंडे में ऊपर नीला रंग है और नीचे लाल। देश में यह कानून है कि अगर युद्ध की स्थिति आ पड़े तो ऊपर लाल रंग को कर दिया जाएगा और नीचे नीले को।

14. फिलीपींस के सभी द्वीप समुंद्रों से घिरे है जिसकी वजह से देश की सीमा किसी भी और देश से नहीं लगती है।

15. फिलीपींस में कई ऐसे सबूत मिल चुके हैं जिनसे पता लगता है कि यहां की सारी आबादी कभी हिंदु और बौद्ध धर्म को मानती थी।

16. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के आंकड़ों के मुताबिक, नाबालिग लड़कियों की शादी करने के मामले में दुनिया भर के देशों में फिलीपींस 12वें स्थान पर है। इसको ध्यान में रखते हुए फिलीपींस सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान बाल विवाह पर पाबंदी लगा दी है। अब 18 साल से छोटी लड़की की शादी करने पर मां-बाप को 12 साल तक की जेल हो सकती है।

17. 20वीं सदी के दौरान फिलीपींस का वन क्षेत्र 70% से कम होकर 20% पर आ गया। पर्यावरण की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हाल में ही देश की सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसके अनुसार छात्रों को अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री तभी मिलेगी जब छात्र 10 पौधे लगाएंगे। इस कानून के जरिए एक साल में फिलीपींस में 17.5 करोड़ पौधे लग सकेंगे।

Related Countries Facts

Comments