बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में – About Benjamin Franklin in Hindi
व्यवसाय : राजनेता और आविष्कारक
जन्म : 17 जनवरी 1706, बोस्टन (अमेरिका)
मृत्यु : 17 अप्रैल 1790, फिलाडेल्फिया (अमेरिका) (आयु 84 वर्ष)
प्रसिद्धि कारण : अमेरिका के संस्थापकों में से एक
बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में 21 रोचक तथ्य – Interesting Facts about Benjamin Franklin in Hindi
नीचे फ्रैंकलिन के जीवन बारे में 21 रोचक तथ्य दिए गए हैं-
कौन थे बेंजामिन फ्रैंकलिन?
1. बेंजामिन फ्रैंकलिन अमेरिका के एक राजनेता थे जिन्होंने अमेरिका की आज़ादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके योगदान की महत्ता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई बार उन्हें ‘First American’ अर्थात् ‘पहला अमेरिकी’ भी कह दिया जाता है।
2. लिओनार्दो दा विंची की तरह ही फ्रैंकलिन को कई क्षेत्रों में प्रतिभा हासिल थी। उन्होंने विज्ञान, आविष्कारको, साहित्य, संगीत और कूटनीति में भी अहम योगदान दिया है।
बेंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म और बचपन
3. फ्रैंकलिन का जन्म 1706 ईसवी में अमेरिका के मेसाचुसेट्स राज्य के बोस्टन शहर में हुआ था। उनके पिता मोमबत्ती बनाने का काम करते थे। फ्रैंकलिन अपने पिता की 17 संतानों में से 15वीं संतान थे!
4. बेंजामिन फ्रैंकलीन ने 10 साल की उम्र में ही स्कूल जाना छोड़ दिया था और अपने बड़े भाई के साथ एक printing press में काम शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी ज्यादातर शिक्षा स्वयं ही कई सारी किताबें पढ़कर हासिल की।
5. फ्रैंकलिन जब 17 साल के थे तब अपने भाई के साथ काम करना छोड़ के बोस्टन से फिलाडेल्फिया चले गए और वहां उन्होंने एक printing press में नौकरी करनी शुरू कर दी।
अमेरिका की आज़ादी में फ्रैंकलिन का क्या योगदान है?
6. बेंजामिन फ्रैंकलिन चर्चा में तब आए जब वो अपने अख़बार के जरिए अमेरिका पर ब्रिटिश नियंत्रण की आलोचना करने के लिए मशहूर हो गए। दरासल उस समय अमेरिका में अंग्रेज़ों की 13 कलोनियां थी, जिन पर इंग्लैंड का नियंत्रण था। इंग्लैंड बेवजह के टैक्सों से इन्हें परेशान कर रहा था।
7. जब अमेरिका की 13 कलोनियों ने मिलकर ब्रिटिश नियंत्रण के खिलाफ युद्ध छेड़ा तो उस में पेनसिलवेनिया कलोनी का प्रतिनिधि फ्रैंकलिन को बनाया गया। कलोनियों ने युद्ध जीत लिया और अमेरिका एक अलग देश बन गया।
8. अमेरिका की आज़ादी के घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने वाले 5 व्यक्तिों में से एक फ्रैंकलिन ही थे।
9. अमेरिकी आज़ादी के युद्ध के अंत को अमेरिका के पक्ष में करने का श्रेय भी फ्रैंकलिन को ही जाता है। युद्ध का अंत पैरिस की संधि के साथ हुआ था जिसमें बेंजामिन फ्रैंकलिन फ्रांस की सेना को अपने साथ लाने में कामयाब हो गए और इससे दबाव में आकर इंग्लैंड को अमेरिकी आज़ादी को मान्यता देनी पड़ी।
10. बेंजामिन फ्रैंकलिन एकलौते ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अमेरिका की स्थापना के 4 महत्वपुर्ण दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह दस्तावेज़ हैं – आज़ादी का घोषणा पत्र, संविधान, पैरिस की संधि, फ्रांस और अमेरिका का गठजोड़।
Related : अमेरिका का इतिहास
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किसकी खोज़ की थी?
11. अमेरिका की आज़ादी में इतना महत्वपुर्ण योगदान देने के बावजूद भी फ्रैंकलिन ने कई प्रसिद्ध आविष्कार किए हैं और विज्ञान के क्षेत्र में कई शोध किए हैं।
12. फ्रैकलिन के बिज़ली के साथ प्रयोग चर्चा में रहे हैं। उन्होंने यह सिद्ध किया था कि आकाशीय बिज़ली (lightning), बिजली (electricity) ही होती है। उन्होंने तड़ित चालक (lighting rod) की खोज़ की थी जो ऊँची इमारतों को आकाशीय बिज़ली से बचाती है।
13. फ्रैंकलिन के आविष्कारों में शामिल हैं – bifocals (एक प्रकार का चश्मा), the Franklin stove (खाना पकाने वाला स्टोव), odometer (किसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने वाला यंत्र) आदि।
14. विज्ञान के क्षेत्र में बिज़ली के सिवाए उन्होंने cooling (ठंडा करना), मौसम विज्ञान, प्रिटिंग और प्रकाश की तरंगे सिद्धांत पर भी काम किया था।
15. बेंजामिन फ्रैंकलिन ने अमेरिका में पहली public library और आग बुझाने का विभाग खोला था।
मृत्यु
16. फ्रैंकलिन ने अपना अंतिम समय अपने जन्म स्थान फिलाडेल्फिया में ही बिताया। 17 अप्रैल, 1790 को रात के करीब 11 बजे उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली और अपने पीछे छोड़ गए 84 साल और 3 महीने का लंबा तथा उपयोगी जीवन-वृतांत। डॉक्टर जॉन जोंस ने उनकी मृत्यु का वर्णन करते हुए लिखा था-
जब साँस लेने में दर्द और कठिनाई ने उन्हें पूरी तरह से छोड़ दिया और उनका परिवार उनके स्वस्थ हो जाने के ख्याल से खुश हो रहा था, तब उनके फेफड़ों में स्वतः गठित एक फोड़ा अचानक फट गया और कुछ रसाव तब तक निकलता रहा, जब तक उसमें शक्ति बची रही, पर जब वह विफल हो गया, श्वसन तंत्र धीरे-धीरे क्षीण हो गया। एक शांत, सुस्त स्थिति ने उन्हें घेर लिया और उनकी मृत्यु हो गई।
17. फ्रैंकलिन को फिलाडेल्फिया के क्राइस्ट चर्च बेरिअल ग्राउंड में दफनाया गया। उनके अंतिम संस्कार में लगभग बीस हज़ार लोगों ने भाग लिया।
बेंजामिन फ्रैंकलिन से जुड़े अन्य रोचक तथ्य
18. फ्रैंकलिन ने अपने अंतिम समय में अपने सभी गुलामों को आज़ाद कर दिया था और दास प्रथा का जमकर विरोध किया।
19. उन्होंने अपने किसी भी आविष्कार का पेटेंट नही करवाया था ताकि लोग उनके आविष्कारों का फ्री में लाभ उठा सकें।
20. फ्रैंकलिन हर साल जानकारियों से भरा एका रसाला Poor Richard’s Almanac प्रकाशित करते थे जिसकी बिक्री से वो काफी अमीर हो गए।
21. उनकी तस्वीर अमेरिकी डॉलर के ऊपर भी छापी जा चुकी है।
Comments
Post a Comment