अगर आप 15 से 25 साल की उम्र के है तो आपको बचपन में देखा सीरीयल शाका लाका बूम बूम जरूर याद होगा। याद होगा भी क्यों नही? यह हमारा इतना फेवरेट जो था।
यह सीरीयल साल 2002 में शूरू होकर साल 2004 तक चला था। पहले यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता था पर बाद में स्टार उत्सव पर भी प्रसारित किया गया।
आज Rochhak.com आपको शाका लाका बूम बूम के कुछ बाल सितारों के बारे में बताने जा रहा है और यह भी कि आज वो क्या कर रहे हैं।
शाका लाका बूम बूम के कलाकार
संजू – किंशुक वैद्य
किंशुक वैद्य को संजू के किरदार में बहुत पसंद किया गया था। साल 2000 में जब सीरीयल शूरू हुआ तो उनकी उम्र महज 10 साल थी। किंशुक वैद्य अजय देवगन की फिल्म ‘ राजू चाचा ‘ में भी छोटा सा रोल कर चुके है।
शाका लाका बूम बूम के बाद संजू या किंशुक अपनी पढ़ाई के कारण काफ़ी समय तक पर्दे से दूर रहे, पर हाल ही में उन्होंने Sony Tv के सीरीयल ‘ एक रिश्ता साझेदारी का ‘ में जबरदस्त एंट्री मारी है।
करूणा – हंसिका मोटवानी
शाकालाका बूम बूम के ज्यादातर बाल कलाकर गुमनाम हो चुके है, पर हंसिका मोटवानी उन में से नही है। बचपन में बहुत ही क्यूट सी दिखने वाली हंसिका आज बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी है और कई तमिल और तेलगू फिल्मों में काम कर रही हैं।
रीतू – सैनी राज
सीरीयल की लड़ाकू गर्ल रीतू तो आपको याद होगी। रीतू (सैनी राज) आज फिल्मों के काम से जुडी हुई है और ‘ट्रैफि़क सिगनल’ और ‘डरना जरूरी है’ जैसा छोटी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके सिवाए उन्होंने शाहरूख ख़ान के साथ भी काम किया है।
संजना – रीमा वोहरा
रीमा वोहरा शाका लाका बूम बूम में काफी समय बाद आई थी। इनसे जुड़ी एक मज़ेदार बात यह है कि इन्होंने कई फिल्मों और सीरीयलज़ में काम तो किया है पर इक्का – दुक्का में को छोड़कर किसी में भी इनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नही थी।
टीटू – मधुर मित्तल
टीटू सीरीयल में एक फनी करेक्टर थे। आपको बदा दे कि टीटू यानि कि मधुर मित्तल के पास अमेरिका और ब्रिटेन की नागरिकता है। मशहूर फिल्म ‘स्लमडॉग करोड़पति’ में वो सलीम का किरदार निभा चुके है।
हाल में इनका भयानक एक्सीडेंट हुआ था और कई दिन बाद बेहोश रहने के बाद यह बड़ी मुश्किल से बच पाए थे।
पारथो – निखिल यादव
पारथो एक पढ़ाकु किरदार था। यह किरदार निभाने वाले निखिल यादव टीवी की दूनिया में कोई बड़ा नाम तो नही कर पाए लेकिन इन्हें Dettol साबुन के एक विज्ञापन में जरूर देखा गया था।
जग्गू – अडनान जेपी
अंत में हम आपको डरपोक जग्गु के बारे में बताते है। जग्गु आज भी उतने ही क्यूट दिखते है और दुबई की एक एड कंपनी में भी काम कर चुके है।
सो दोस्तो, कैसा लगा बचपन की कुछ यादे ताज़ा करके?
Comments
Post a Comment