मेक्सिको के बारे में 20 रोचक तथ्य | Mexico in Hindi

Mexico in Hindi

[table]
Country,United Mexican States
Capital,Mexico City
Official Language,None (68 native language)
Recognised Language,Spanish
Area,19`72`500 km²
Population, 12 Crore
Population Density,362/km²
Phone Code,+52
Currency,Peso (MXN)
Internet TLD,.mx
[/table]

mexico amercian continents ke map me

मेक्सिको के बारे में 20 रोचक तथ्य – Mexico in Hindi

1. मेक्सिको की 68 आधिकारिक भाषाएं है, पर स्पेनिश भाषा सरकारी कामकाज के लिए मान्यता प्राप्त है।

2. नमक के उत्पादन के मामले में मैक्सिको पहले नंबर पर है, यह देश हर साल औसतन 75 लाख टन नमक का उत्पादन करता है।

3. Mexico क्षेत्र-फल के हिसाब से दुनिया का चौदवां और जनसंख्या के हिसाब दसवाँ सबसे बड़ा देश है।

4. मेक्सिको में दुनिया के सबसे ज्यादा स्पेनिश भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं।

5. मेक्सिको से ही चॉकलेट, मक्की और मिर्च की शुरूआत हुई थी।

6. पोपकोर्न को 9 हज़ार साल पहले मैक्सिको के आदिवासियों द्वारा खाया जाता था।

7. मेक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में हर रोज़ 1 लाख से भी ज्यादा टैक्सी कारें चलती हैं।

8. साल 1913 में एक घंटे के अंदर मेक्सिको के तीन अलग-अलग राष्ट्रपति रहे। 33वें राष्ट्रपति मेडिरो के हटने के बाद 34वें राष्ट्रपति पेड्रो लैसक्यूरेन बने पर 26 मिनट के बाद ही उन्हें हटा दिया गया और उनके बाद मैक्सिको के 35वें राष्ट्रपति क्युरेटा बने।

इस तरह से 34वें राष्ट्रपति पेड्रो लैसक्यूरेन के नाम दुनिया में सबसे कम समय (26 मिनट) तक राष्ट्रपति बने रहने का रिकार्ड है।

9. मेक्सिको का सबसे पुराना पेड़ लगभग 2 हज़ार साल पुराना है जिसकी ऊँचाई 40 फुट है।

10. मैक्सिको में हथियारों की महज एक दुकान है।

11. मेक्सिको की पहली सभ्यता ओलमैक(Olmec) लगभग 1500 ईसापूर्व से 400 ईसापूर्व के बीच हुई थी।

mexico in hindi

12. दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी क्युस्कोमेट (Cuexcomate) मेक्सिको में स्थित है, इस ज्वालामुखी की ऊँचाई मात्र 13 मीटर और चौड़ाई महज 23 मीटर है। यह ज्वालामुखी अब सुप्त अवस्था में है और सैलानियों के घूमने के लिए खुला है।

13. अमेरिका से मैकिस्को का 3201 किलोमीटर लंबा बार्डर लगता है, इस वजह से अमेरिका में होने वाली अवैध घुसपैठ ज्यादातर मेक्सिको से ही होती है जो दोनों देशों में विवाद का एक कारण है।

14. युकेटन (Yucatan) मेक्सिको का एक राज्य है, इसका यह नाम एक ग़लतफहमी की वजह से पड़ा। दरअसल जब स्पेन के कुछ नाविक यहां आए तो उन्होंने यहां कि लोगों से पूछा, ” कि इस जगह का नाम क्या है?” इस पर एक व्यक्ति ने उत्तर दिया – ‘Yucatan’. Yucatan का मतलब होता है कि, ” मैं आपको समझा नहीं।

15. 1845 ईसवी तक अमेरिका का टेक्सस (Texax) राज्य मेक्सिको का ही एक हिस्सा हुआ करता था।

16. मेक्सिको को 15 सितंबर 1810 को स्पेन से आज़ादी मिली थी।

17. मेक्सिको में कुल 31 राज्य है।

18. यहां कि सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल है। यह देश वर्ष 1970 और 1986 में Football WorldCup की मेज़बानी भी कर चुका है।

19. Mexico की Currency भारत के रूपए से थोड़ी मज़बूत है। वर्तमान समय में 1 Mexican peso की कीमत भारत के 3.60 रूपए के बराबर है।

20. मेक्सिको की 89% फीसदी आबादी ईसाई धर्म को मानती है। वहीं करीब 10.9 फीसदी लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते। इस्लाम, हिंदू धर्म आदि बाकी धर्मों को मानने वाले लोग महज 0.2% हैं।

More Countries Facts in Hindi

Comments