About Post : Some Intersting Facts About Salman Khan’s Film Sultan.
Sultan Film Facts / सुल्तान फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य
सुपरस्टार सलमान ख़ान की फिल्म ‘सुल्तान‘ देसी खेल कुश्ती के ईर्द – गिर्द बुनी गई एक प्रेम कथा है जिसने बॉक्स ऑफिस पर रीलिज़ होते ही धमाल मचा दिया।
‘सुल्तान’ कहानी के लिहाज़ से भले ही एक परफेक्ट फिल्म न हो, पर फिल्म में मनोरंजन का झरना लगातार बहते रहने के कारण यह देखी जा सकती है।
अगर आप सलमान के फैन है तो शायद आपको फिल्म से जुड़ी सारी जानकारियां मालूम होंगी, पर कुछ बातें ऐसी है जो शायद आपको पता ना हो।
पेश है ‘सुल्तान’ फिल्म से जुड़ी 11 ऐसी ही रोचक जानकारियां-
1. फिल्म में काम करने के लिए सलमान ने कोई फीस नही ली, बल्कि फिल्म से होने वाले मुनाफ़े में अपना 25 % हिस्सा रखा है।
2. सुल्तान फिल्म को बनाने में तकरीबन 70 करोड़ रूपए की लागत आई है।
3. सुल्तान फिल्म ने Box Office पर लगभग 560 करोड़ की कमाई की है जिसमें से 320 करोड़ की कमाई भारत से हुई है।
4. Sultan की शूटिंग 22 नवंबर 2015 को शुरू हुई थी। फिल्म को दिल्ली, हरियाणा और मुंबई में शूट किया गया था।
5. फिल्म में सलमान को अपना वज़न कई बारी बढ़ाना – घटाना पड़ा। एक बार उन्हें अपना वज़न 95 किलो तक करना पड़ा जिसके लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी। एक बार तो उन्हें लगा कि उन्होंने फिल्म साइन करके गलती कर दी है।
6. फिल्म में सलमान हरियाणवी बोलते नज़र आते है जिसके लिए उन्हें काफ़ी अभ्यास करना पड़ा।
7. फिल्म में सलमान कई बार लंगोट पहने नज़र आए। सलमान ने इस पर कहा कि पूरी युनिट के सामने लंगोट पहनकर शूटिंग करने में उन्हें शर्म आती थी। एक बार तो उनकी आँखों में आंसू भी आ गए थे।
8. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में सलमान ख़ान ने जो फाइट सीन किए है वह बिल्कुल असली हैं। हर फाइट सीन के पहले उसकी कई बार प्रैक्टिस की जाती थी।
9. YouTube पर सुल्तान का ट्रेलर तीन करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है जिसे 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
10. सुल्तान फिल्म 2016 की सबसे लंबी फिल्मों (170 मिनट) में से एक है जिसे सेंसर बोर्ड से भी बिना कोई कट लगाए सर्टीफीकेट मिल गया।
11. फिल्म में सुल्तान के दोस्त का रोल निभाने वाले गोविंद का असली नाम अनंत शर्मा है।
Some Other Information About Sultan Film
➡ Production Company (बैनर) : यश राज फिल्मस
➡ Produced By (निर्माता) : आदित्य चोपड़ा
➡ Written By (लेखक) : अली अब्बास जफ़र
➡ Directed By (निर्देशक) : अली अब्बास जफ़र
➡ Music (संगीत) : विशाल – शेखर
➡ Lenth (अवधि) : 2 घंटे 50 मिनट
➡ Rating (रेटिंग) : 3/5
- अगर अच्छी जिंदगी जीनी है तो सिर्फ इन फिल्मों को देखना होगा !
Tags : Sultan Film Facts Hindi
Comments
Post a Comment