बिहार के Sushil kumar पहले शख्स है जिन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में सबसे पहली बार सभी सवालों के सही जवाब देकर 5 करोड़ की इनामी राशि जीती थी। उन्होंने यह कारनामा साल 2011 के सीज़न में किया था।
KBC जीतने से पहले Sushil kumar बतौर एक Computer Operator काम करते थे और उनकी सैलेरी मात्र 6 हज़ार रूपए थी। KBC जीतने के बाद सुशील कुमार को जहां इनामी राशि मिली वहीं उन्हें ग्रामीण मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया।
KBC से मिले पैसों का क्या किया?
Sushil kumar को income tax काटकर 3 करोड़ 60 लाख रूपए ही मिले थे। इसमें से कुछ पैसा उन्होंने अपने घर को ठीक कराने में लगा दिया और कुछ से अपने चार भाइयों का बिज़नेस शुरू करवाया।
पैसे खत्म होने की बात अफ़वाह मात्र
एक बार किसी पत्रकार का सुशील जी को फोन आया। पत्रकार ने सुशील जी से पूछा कि KBC में जीते हुए पैसों का उन्होंने क्या किया ?
इस पर सुशील जी ने मज़ाक में कह दिया कि उनके पैसे खत्म हो गए हैं। इसके बाद मीडिया के एक तबके ने इसे बिना कुछ जांच पड़ताल किए खबर बना दिया।
पर जब यह बात बिलकुल तूल पकड़ने लगी, तो सुशील खुद सामने आए और पैसे खत्म होने की खबरों को अफ़वाह करार दिया।
सुशील जी ने कहा कि उनके पास 2 करोड़ रूपए बचे हुए हैं जिनसे उनके परिवार का खर्च चलता आ रहा है।
Sushil kumar जी जुडी कुछ और मज़ेदार जानकारी
1. Sushil kumar जी का निक नेम मंटू कुमार है।
2. सुशील जी को बचपन से ही रेडियो पर समाचार सुनने का बहुत शौक रहा था।
3. सुशील एक बार 10वीं में फेल हो गए थे।
4. KBC जीतने के फौरन बाद जब अमिताभ बच्चन उन्हें चैक देते नज़र आ रहे थे तो वह कुछ समय तक चैक में केवल जीरो गिणते रहे क्योंकि उन्होंने इतनी बड़ी रकम पहले कभी नही देखी थी।
वह 13 सवाल जिन्होंने Sushil kumar को 5 करोड़ रूपए जिताए थे।
नीचे वह सभी 13 सवाल और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्होंने सुशील कुमार जी को 5 करोड़ रूपए जितवाए।
1. Which of these phrases means “Bewakoof Banana”?
a) Joote Phekne
b) Topi Pahnana
c) Note Lahrana
d) Upvaas Karna
Answer : Topi Pehnana
2. “Kanjak Puja“ or “Kanya Puja” is a ritual associated with which Hindu festival?
a) Ganfaur
b) Navratri
c) Haritalika Teej
d) Ahoi Asthami
Answer : Navratri
3. With which part of a computer is the advertising slogan “Intel Inside” associated?
a) BIOS
b) RAM
c) USB
d) Processor
Answer : Processor (used audience poll)
4. “Mithila” and “Madhubani” are also names of which kind of folk art?
a) Embroidery
b) Handicraft
c) Folk Songs
d) Paintings
Answer : Paintings
5. Whose voice is this?
a) Mulayam Singh Yadav
b) Ram Vilas Paswan
c) Lalu Prasad Yadav
d) Nitish Kumar
Answer : Lalu Prasad Yadav
6. Muammar Gaddafi was the ruler of which country from 1969 to 2011?
a) Libiya
b) Tunisia
c) Sudan
d) Egypt
Answer : Libya
7. Who is the author of the play “Andher Nagri”?
a) Mohan Rakesh
b) Amritlal Nagar
c) Bharatendu Harishchandra
d) Dharamvir Bharati
Answer : Bhartendu Harishchandra
8. According to the 2011-2012 Union Budget, people of which age are considered as ‘very senior citizen’?
a) 65
b) 75
c) 80
d) 90
Answer : 80 years
9. After Sachin Tendulkar which Indian Batsmen has scored the most number of runs in Test Cricket?
a) Sunil Gacaskar
b) Rahul Dravid
c) Md Azharuddin
d) VVS Laxman
Answer : Rahul Dravid
10. Which investigation agency was founded in 2009 and given special powers to probe terror crimes in India?
a) National Security Guard
b) Special Task Force
c) National Investigation Agency
d) Anti-Terrorism Squad
Answer : National Investigation Agency
11. According to Hindu mythology, Who among these was the daughter of an ‘apsara’ and ‘rishi’?
a) Devaki
b) Rukmani
c) Shakuntala
d) Ganga
Answer : Shakuntla
12. What was the only dowry, apart from a few yards of khadi, that Lal Bahadur Shastri accepted in his marriage?
a) Bhagwad Gita
b) Khadaun
c) Gandhi
d) Chakra
Answer : Charkha
13. Which Colonial power ended its involvement in India by selling the rights of the Nicobar Islands to the British on October 16, 1868?
a) Belgium
b) Italy
c) Denmark
d) France
Answer : Denmark
Comments
Post a Comment