Android Mobile की Screen सिर्फ 1 Touch में कैसे Off करें?
Friends, एक research के मुताबिक हम अपने Android Mobile को दिन में 50 से 60 बार use करते हैं। Mobile की screen on-off करने के लिए हमें power button को बार-बार दबाना पड़ता है।
पर इस पोस्ट में हम आपको ऐसी app के बारे में बताएंगे जिससे आपका power button को दबाना 50% तक कम हो जाएगा। इस app की help से आप बस एक touch में अपने android mobile की screen off कर सकेगें।
इस app का नाम है – Screen off and Lock. इस app को 4.1/5 की रेटिंग के साथ 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस app का size सिर्फ 525 KB का है जिसे आप नीचे दिए लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर अपने mobile phone का use कर रहे हैं, तो यह लिंक सीधे play store पर open होगा।
App install करने के बाद आपके Menu में दो icons show होंगे। पहले icon से सिर्फ screen off होगी और दूसरे से screen off होने के साथ – साथ lock भी हो जाएगी।
आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी icon को Home screen पर set कर सकते हैं ताकि आप आसानी से सक्रीन ऑफ कर सकें। Icon पर touch करते ही सक्रीन ऑफ हो जाया करेगी और आप power button को दबा कर सक्रीन ऑफ करने के झंझट से मुक्त हो जाएगें।
More Helpful Posts
- WhatsApp में Bold, Italic और Strike-trough कैसे type करें ।
- WhatsApp से एक बार में सभी Contacts को Message कैसे भेजें
- 9 Google Search Tips and Tricks Hindi Me
Android users के लिए यह पोस्ट बहुत helpful रहेगी। इसे अपने दोस्तो के साथ Share करना मत भूलिएगा।
Comments
Post a Comment