WhatsApp से एक बार में सभी Contacts को Message कैसे भेजें

WhatsApp से एक बार में सभी Contacts को Message कैसे भेजें

WhatsApp में एक New Broadcast name का feature होता है, जिस की help से हम WhatsApp से एक बार में 2 से 256 contacts को एक बार में message send कर सकते हैं।

whatsapp message send all contacts

How to Send WhatsApp Message to All Contact in Hindi

WhatsApp से एक बार में सभी contacts को message send करने के steps यह हैं-

Step 1: WhatsApp Open करें।

Step 2: Main Menu open करने के लिए Menu Button Tap करें।

Step 3: New Broadcast select करें।

whatsapp message send contacts

Step 4: Pluc (+) के sign पर tap करके un contacts को select करें जिन्हें आप एक बार में message send करना चाहते हैं।

Step 5: Done पर click करें।

Step 6: Create पर click करें।

इसके बाद आपकी WhatsApp chat screen open हो जाएगी और आपकी broadcast list कुछ इस तरह के नाम से show होगी- N Recipients

N‘ की जगह वो number होगा जितने contacts आपने broadcast list में add किए थे। आप broadcast list के name को change भी कर सकते हैं और अपनी मर्जी का name दे सकते हैं, जैसे कि- Friends, College Friends, Relatives, Office Colleagues etc.

Broadcast List काम कैसे करती है?

जब आप broadcast list open करके कोई message send करते हैं तो आपका message उन सभी contacts को send हो जाएगा जिन को आपने broadcast list में add किया है।

पर एक बात ध्यान में रखें : अगर broadcast list में add किसी Contact ने आपका number save नहीं किया है तो उसे message send नहीं होगा।

जिन जिन लोगों को मैसेज जाएगा उन्हें यह पता नहीं चलेगा कि आपने उनके सिवाए किस-किस को मैसेज भेजा है। बाकी आप broadcast list को बना के और उपयोग करके इसके बारे में अच्छी तरह से समझ जाएंगे।

Broadcast List को Edit कैसे करें?

यह बिलकुल आसान है। यह कुछ उसी तरह से ही होगा जैसे आप WhatsApp Group को edit करते हैं।

Step 1: Broadcast List Open करें।

Step 2: Menu Button Tap करें।

Step 3: Select Broadcast List info.

इसके बाद आप आसानी से broadcast list का नाम बदल सकते है, Old Contacts हटा सकते हैं और New Contacts जोड़ सकते हैं।

Comments