1. बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम और बंगाबंधु क्रिकेट स्टेडियम पर लंडन के लॉडर्स क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा वनडे मैच हुए है।
विश्व के सबसे पहले cricket stadiums में से एक लॉडर्स क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक केवल 57 ond day matches ही खेले गए है जबकि बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम और बंगाबंधु क्रिकेट स्टेडियम पर क्रमवार 93 और 58 ond day matches खेले जा चुके हैं।
2. ब्रैंडन मैक्कलम ने बिना एक भी मैच miss किए लगातार 100 टेस्ट मैच खेले हैं।
मैक्कलम ने अपने test debut से लेकर संन्यास तक Newzealand की तरफ से कोई भी टेस्ट मैच miss नही किया। इस तरह उन्होंने लगातार 100 टेस्ट मैच खेलकर एक रिकार्ड कायम किया है।
3. 21 वी सदी में भारत के विरुद्ध बने Highest scores के लिए ईशांत शर्मा जिम्मेवार हैं।
Alister Cook – 294 रन, एजबेस्टन (इंग्लैंड) 2011
Michacl Clarke – 329 रन, सिडनी 2012
ब्रैंडन मैक्कलम – 302 रन, वैलिंगटन 2014
इन सभी का कैच ईशांत शर्मा ने तब छोड़ दिया था जब वह बहुत ही कम स्कोर पर थे। Alister Cook का कैच एक बार सचिन ने भी छोड़ दिया था।
4. 12 जनवरी 1964 को भारत के स्पिन गेंदाबाज़ बापू नाडकर्णी ने चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के विरूद्ध लगातार 21 मेडन ओवर किए थे।
उस मैच में बापू नाडकर्णी ने 32 ओवर में महज 27 रन दिए देकर 5 विकेट झटके थे। उनका Economy rate मात्र 0.15 रहा था जो 10 ओवर जा ज्यादा की गेंदबाज़ी करने पर सबसे कम है।
5. 1975 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड के 335 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 ओवर में मात्र 132 रन बनाए थे।
इस मैच में भारत ने 60 ओवर पूरे खेले और मात्र 3 विकेट का नुकसान हुआ था पर रन केवल 132 ही बनाए।
सूनील गावस्कर ने इस मैच में 176 गेदों में मात्र 36 रन बनाए थे।
6. महिला जयवर्धने एकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने World cups के Semi final और Finals में शतक लगाया हुआ है।
जयवर्धने ने वर्ष 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइलन में न्युजीलैंड के खिलाफ 109 गेंदो में 115* रन बनाए थे तो वहीं वर्ष 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के विरुद्ध 88 गेदों में 103* रन बनाए थे।
7. सौरव गांगुली एकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे में लगातार 4 Man of the Match Award जीते हैं।
सौरव ने यह कारनामा 1997 में हुई भारत-पाक सीरीज़ में पाक के विरूद्ध किया था। भारत-पाक के बीच कुल पांच मैच हुए थे जिनमें आखरी चार में सौरव Man of The Match चुने गए।
उन चार मैचों में गांगुली का गेदबाजी और बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन कुछ इस तरह से रहा था।
मैच : गेंदबाज़ी (विकेट/रन – ओवर) + बल्लेबाज़ी (रन/गेंद)
14th Sept 1997, 2nd ODI : (2/16 – 9) + (32/86)
18th Sept 1997, 3rd ODI : (5/16 – 10) + (02/20)
20th Sept 1997, 4th ODI : (2/29 – 6) + (75/75)
21st Sept 1997, 5th ODI : (2/33- 9) + (96/136)
भारत ने यह सीरीज़ 4-1 से जीत ली थी। भारत आखरी मैच हार गया था पर इसमें भी गांगुली Man of the Match बने थे।
8. सर डोन ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में मात्र 6 छक्के लगाए थे।
मैच | 52 |
रन | 6996 |
ओसत | 99.94 |
100/50 | 29/13 |
उच्च स्कोर | 339 |
छक्के | 6 |
चौके | 618 |
पांच | 2 |
ब्रैडमैन ने कुल 6 छक्को में से 5 इंग्लैंड के खिलाफ और एक भारत के खिलाफ लगाया था। उन्होंने दो बार दौड़कर 5-5 रन भी लिए थे क्योंकि उस समय दौडकर जितने चाहे रन लिए जा सकते थे।
9. इंग्लैंड एकलौता देश है जो 60 ओवर के फाइनल, 50 ओवर के फाइनल और 20 ओवर के फाइनल में हारा हुआ है।
वर्ल्डकप 1979 – वेस्टइंडीज़ ने 92 रन से हराया
वर्ल्डकप 1992 – पाकिस्तान ने 22 रन से हराया
चैम्पियनस ट्रोफी 2013 – भारत ने 5 रन से हराया
Comments
Post a Comment