10 Google Search Tips and Tricks हिंदी में

Google Search Tips

Google में कुछ search करते समय कुछ tips and tricks का उपयोग करके आप useful search results पा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसी google serch tips के बारे में बताएंगे जिनसें आप Google search को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेगें।

1. एक जैसी तरतीबबार शब्दों वाले pages को search करें।

Google search की सहायता से हम ऐसे web pages को आसानी से खोज सकते है जिन में एक जैसे शब्द तरतीबबार लिखे हों। इसके लिए बस आपको उन शब्दों के शुरू और अंत में quotation marks (“) लगा देना है।

Example: “Google search tips Hindi Me”

यदि आप Google में “Google search tips Hindi Me” सर्च करेंगे तो केवल वहीं results आपके सामने होंगे जिनमें ‘Google search tips Hindi Me’ एक साथ लिखा होगा।

2. विशेष site में search करें।

यदि आप Google search के द्वारा किसी विशेष site के परिणाम ही खोजना चाहते है तो यह भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google search में उस वेबसाइट के url के आगे site: लगा देना है और search query लिखनी है।

Example: site:rochhak.com sex facts in hindi

google search tips in hindi

यदि आप example में दिया हुआ शब्द खोजेंगे तो Rochhak.com की वह पोस्ट search results में पहले स्थान पर आएगी जिसमें हमने सेक्स के बारे में रोचक तथ्य बताए हैं।

Note: Website के url के आगे www जा http आदि नही लगाना है।

3. किसी website के Topic/Area से संबंधित website खोजें।

Google search की सहायता से आप एक जेसे Topic/Area वाली sites को आसानी से खोज़ सकते है। बस उस क्षेत्र से संबंधित किसी वेबसाइट के url के आगे related: लगा दें।

Example: related:jagran.com

related:jagran.com सर्च करने पर search results में Hindi news websites ही मिलेंगी।

4. उन pages को search करें जिनमें कुछ words में से कोई भी एक word हो।

Google search द्वारा उन webpages को search किया जा सकता है जिनमें आप द्वारा search किए words में से सभी हों जा कोई भी एक हो। आपको शब्दों के बीच OR लगा देना है।

Example: cricket world cup 2011 OR 2015

इस search query को search करने पर आपको search results में cricket world cup संबंधी वह webpages मिलेगें जिनमें 2011 जा 2015 दोनों जा फिर कोई एक लिखा होगा।

Note: OR capital ही लिखना है।

5. किसी स्थान के मौसम का हाल जानें

जी हां, Google search की सहायता से आप किसी स्थान के मौसम का हाल भी जान सकते हैं। Google search box में weather के बाद उस क्षेत्र का Pincode जा फिर शहर का नाम लिख दें।

Example:

weather 147001
or
weather Patiala

6. किसी स्थान पर सूर्य उदय/सूर्य अस्त का समय ज्ञात करें।

Google search में sunrise जा sunset लिखने के बाद किसी क्षेत्र का Pincode जा फिर शहर का नाम लिख देने से उस स्थान पर सूर्य निकलने जा सूर्य के छिपने के समय का पता चलता है।

Example:

sunrise 147010
sunset Patiala

7. अपने browser का ip address पता करें।

इसके लिए search box में my ip address type करें।

8. दो करंसी की तुलना करें।

Google search में आप दो currencies की तुलना कर सकते है और एक को दूसरी में बदल सकते हैं।

Exmaple: 2 USD to INR
(amount, 1st currency code to 2nd currency code)

[Currency code/Country: USD/अमेरिका, INR/भारत, AUD/ऑस्ट्रेलिया, GBP/ब्रिटेन, CAD/कनाडा, RUB/रूस, JPY/जापान

9. Google search Calculater है।

आप Google search को एक Calculater के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। बस समस्या को search box में लिख दें।

Example: 56 + 63

10. किसी पैरा के missing word पता करें।

मान लीजिए आपको किसी song की lyrics के कुछ word नहीं पता हैं, तो आप asterisk wildcard का use करके उन words को पता कर सकते हैं।

Example:Kehndi * Si Chann * Raah Bana De” search करने पर आपको इस lyric के unknown words के बारे में पता चल जाएगा।

आशा है यह सभी 10 Google search tips आपके काम आएगी। मेरा सुझाव है कि आप इन सभी tips and tricks को एक बार करके देख लें जिससे आपको यह याद रह जाएगी।

Comments