
दोस्तों, आज के प्रतियोगिता भरे युग में पढ़ाई करके अच्छी नौकरी योग्य नंबर लाना आसान काम नहीं रह गया है। यदि वर्तमान समय में आपको कोई अच्छी नौकरी चाहिए तो उसके लिए बहुत अच्छे नंबरों की जरूरत है।
बहुत अच्छे नंबरों के लिए आप को बहुत ही ज्यादा मेहनत और सही रणनीति की आवश्यकता है।
ज्यादातर विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन ना होने की वजह से वह सही तरह से पढ़ नहीं पाते जिसके परिणामस्वरूप उनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहता।
विद्यार्थीओं की इसी आवश्यकता को समझते हुए हम ने इस पोस्ट में ऐसे articles और Youtube videos के लिंक्स उपलब्ध कराए है जो पढ़ाई और परीक्षा के तरीकों के बारे में बताएँगे।
Study Tips Articles
इन दोनों लिंकस में पढ़ाई और परीक्षा संबंधी टिप्स दिए गए हैं। पहले में 20 टिप्स को विस्तार से बताया गया है जबकि दूसरे में संक्षिप्त रूप में कुछ टिप्स दिए गए हैं।
इस लिंक में परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं।
इस लिंक में परीक्षा के तनाव से निपटने के 8 मार्ग विस्तार से बताए गए हैं।
Youtube videos
Youtube videos – Important
इस वीडियो में पढ़ाई और परीक्षा संबंधित 10 महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं।
- 10 Study Tips in Hindi [12:05 – 12 मिनट 5 सैंकेड]
इस वीडियो में यह बताया गया है कि पढ़ा हुआ कैसे याद रखा जाए।
इन वीडियोज में पढ़ाई के दौरान concentration (एकाग्रता) कैसे बनाए, के बारे में बताया गया है। दूसरी वीडियो में बाबा रामदेव बताते है कि कैसे किशोर पढ़ाई के दौरान एकाग्रता बनाएं।
- Studies में concentration कैसे बनाएं । [5:19]
- Tips to increase Concentration during Study at Teenage [3:22]
इस वीडियो में पढ़ाई ना करने की आदत से छुटकारा पाने के बारे में बताया गया है।
Sandeep Maheshwari’s Videos
संदीप महेश्वरी जी अपनी कंपनी Imagesbazaar.com के लिए और उससे भी ज्यादा अपने motivational seminars के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके सभी सेमिनार आप उनके Youtube Channel पर देख सकते हैं। वैसे तो उनके सभी वीडीयो students के काम के हैं पर फिर भी उनमें दो ऐसी videos को चुना गया है जो specially students के लिए हैं।
- POWER OF FOCUS FOR STUDENTS by Sandeep Maheshwari in Hindi – YouTube [46:23]
- POWER OF DESIRE FOR STUDENTS by Sandeep Maheshwari (in Hindi) – YouTube [30:07]
Sanjiv Malik’s Videos
संजीव मलिक जी youtube पर अपना motivational channel चलाते हैं। उन्होंने छात्रों के लिए ‘Study Tips Hindi’ नाम की एक श्रृंखला बनाई है जिसमें 7 वीडीयो हैं। वह सभी वीडियो क्रम अनुसार नीचे दिए गए हैं।
- Improve Concentration using NLP Learning State – YouTube [9:59]
- Improve Creativity Using Left Right Brain Conversation [8:17]
- अपना VAK style जानकार बेहतर पढाई कीजिये [33:52]
- कैसे रिविजन करें, कैसे पढने की गति बढ़ाएं [45:33]
- पढाई और Exam के लिए Affirmations for Study & Exams [20:28]
- Affirmations For Creativity [29:12]
Other
इस वीडियो में Engineering Exam को लिखने के 10 tips बताए गए हैं।
छात्रों, खासकर इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है । इस वीडियो में इस संबंधी मार्गदर्शन किया गया है।
Comments
Post a Comment