दुनिया की बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए टी.वी., अख़बार और इंटरनेट पर तरह – तरह के विज्ञापन देती हैं। पर शायद अमेरिका की Apple Company ही दुनिया की एकलौती ऐसी कंपनी है जिसे यह सब कुछ करना नहीं पड़ता। बल्कि उसके प्रोडक्ट जैसे कि iPhone आदि बाजार में आने में पहले ही बुक हो जाते है और लोग उन्हें ख्रीदने के लिए एप्पल स्टोरज़ के आगे घंटो लाइन में लगे रहते हैं।
Apple Company ने अपनी बढ़िया छवि अपने उत्पादों की बेहतरीन technology के कारण बनाई है। एप्पल के आईमैक, मैकिंटोश, एप्पल-2, आईफोन, आईपॉड और आईपैड ने पूरी दुनिया में घूम मचा रखी है। आइए आपको इस कंपनी के इतिहास और कारोबार के संबंध में रोचक तथ्य बताते हैं-
24 Facts About Apple Company History in Hindi
1. एप्पल कंपनी की स्थापना स्टीव जॉब्ज़ ने अपने दो साथियों स्टीफन वोजनैक और रोनाल्ड वेन के साथ मिलकर 1 अप्रैल 1976 को थी। उस समय स्टीव जॉब्स की उम्र महज 21 साल थी।
2. रोनाल्ड वेन ने एप्पल कंपनी की स्थापना के सिर्फ दो हफ्ते बाद ही अपने शेयर सिर्फ 800 डॉलर में बेचकर कंपनी से अलग हो गए। उनके शेयरज़ की कीमत आज 60 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा है।
3. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टीव ने एप्पल कंपनी को सिर्फ 1300 डॉलर की शुरूआती लागत से अपने घर के गैराज़ से शुरू किया था।
4. एप्पल कंपनी का पहला प्रोडक्ट Apple-1 Computer था। Apple-1 को सफ़ल बनाने के लिए तकनीक और डिजाइन का जिम्मा वोजनैक के पास था, जबकि मार्केटिंग का जिम्मा स्टीव के पास।
5. 1976 में Apple-1 के कुछ ऑर्डर कंपनी को मिले थे, इन्हें पूरा करने के लिए ना तो स्टीव जॉब्स के पास और ना वोजनैक के पास पैसे थे। पैसो की समस्या से को दूर करने के लिए दोनो को अपना काफी सामान बेचना पड़ा था।
6. Apple कंपनी के दम पर Steve Jobs 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे।
7. 2014 के पहले तीन महीनों में Apple की कुल कमाई Google,Facebook और Amazon की कुल कमाई से भी ज्यादा थी।
8. वर्तमान समय में Apple दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान (Valuable) कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 993 अरब डॉलर यानि कि लगभग 62 लाख करोड़ रूपए है।
9. एप्पल Samsung के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनी है।
10. Apple Company के Headquarter में काम करने वाले कर्मचारियों की सलाना कमाई औसतन 80 लाख रूपए से ज्यादा है।
11. Apple Company के शुरूआती logo में आइजैक न्यूटन एक पेड़ के नीचे बैठे हुए है। 1977 में आए इसके दूसरे logo को रॉब जेकोफ ने तैयार किया, उन्होंने सेब को इंद्रधनुष्य के सात रंगों में रंग दिया। 1998 में इसके तीसरे logo में स्टीव जॉब्ज़ ने परिवर्तन किया, उन्होंने सेब को बाइट के साथ डिज़ाइन किया तांकि वो खाया हुआ लगे और दूसरे फलों से अलग लगे। आजकल कंपनी का logo सफेद सेब है।
12. साल 2014 में एप्पल ने हर दिन लगभग 3 लाख 40 हज़ार मोबाइल बेचे थे।
13. एप्पल कंपनी हर मिनट में 3 लाख डॉलर कमाती है, यानी लगभग 2 करोड़ रूपए।
14. Apple iPhone के हर विज्ञापन में 9:41 का समय दिखाया जाता है।
15. अगर आप एप्पल के iPhone को हर दिन एक बार full charge करेगें तो पूरे साल में यह महज 25 रुपए की बिजली खपत करेगा।
16. Apple Macbook की बैटरी Bulletproof होती है, यानि कि अगर आपको कोई गोली मारे और वो आपकी Apple Macbook पर आकर लगे तो आपकी जान बच सकती है।
17. Apple के हर iPhone में 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी होती है।
18. दुनिया भर में एप्पल कंपनी के लगभग 1 लाख 15 हज़ार कर्मचारी है जिनमें से भारतीयो की अच्छी खासी संख्या है।
19. Google के Play Store की तरह Apple का भी अपना App Store है। हर साल लाखों लोग Apple Store से कई तरह के Apps Downlaod करते हैं। पर एक बात यह भी हैरान कर देने वाली है कि Apple Store के 50% से भी ज्यादा Apps कभी भी download नहीं किए गए हैं।
20. साल 1986 में स्टीव जॉब्ज़ को एप्पल से बेदखल कर दिया गया था पर 1996 में वो कंपनी में वापिस आ गए।
21. Apple Computers के नजदीक सिगरेट पीने से से इसकी Warranty खत्म हो जाती है।
22. भले ही एप्पल अमेरिका की कंपनी है, लेकिन इसका 60% से भी ज्यादा मुनाफा दूसरों देशों में अपने product बेचने से आता है।
23. अगर आप इस कंपनी के iTunes का उपयोग करते है, तो इसका मतलब यह है कि आप इस बात के लिए सहमत हो गए हैं कि आप Apple के products का use किसी भी तरह से परमाणु हथियार बनाने के लिए नहीं करेंगे। ऐसा इस products की Term and Conditions में लिखा हुआ है।
24. जनवरी 2022 में एप्पल कंपनी ने नया मुकाम हासिल कर लिया। एपल दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ डॉलर (करीब 225 लाख करोड़ रुपए) के पार हो गई है। यह भारत समेत 198 देशों की GDP से भी ज्यादा है।
Related Posts
- YouTube से Videos को कैसे Download करें ?
- विकीलीक्स के भारत संबंधी वो 5 खुलासे
- कारों से जुड़े 16 मज़ेदार तथ्य
Note : यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा कि एप्पल कहा की कंपनी है? यह क्या बनाती है? Apple Company के logo का इतिहास आदि। अगर आपको इस company के बारे में कोई और जानकारी चाहिए, तो कृपा comments में बताएँ। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment